Top Letters
recent

कंगना के इल्जामों पर ऋतिक का खुला ख़त, ये स्थिति अब मेरे लिए घातक हो गई है

मेरा मानना है कि किसी भी चीज को लंबे समय तक नजरअंदाज करना ठीक नहीं होता. किसी के व्यक्तिगत मामले में बेवजह दखल देना उसका मनोबल तोड़ने का सबसे बढ़िया तरीका है, लेकिन कई बार लगता है कि अगर आप किसी चीज को ज्यादा वक्त तक अनदेखा करते हैं तो वो घातक हो जाता है, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करें और बीमार पड़ जाएं...और ये स्थिति मेरे लिए घातक हो गई है.

जो चल रहा है उसे देखकर लगता है कि मीडिया भी इस केस से उबरना नहीं चाहता. मैं खुद का बचाव करके या अपने चरित्र को लेकर सफाई देकर इस मामले को और तूल नहीं देना चाहता. मुझे एक बहुत ही वाहियात हालात में जबरदस्ती खींचा गया है, जबकि सच्चाई यह है कि मैं कभी उस महिला से व्यक्तिगत तौर पर मिला ही नहीं. अपनी पूरी जिंदगी में मैं उस महिला से अकेले में नहीं मिला. हां, हम दोनों ने साथ में काम किया है, लेकिन प्राइवेट मीटिंग कभी नहीं हुई और यही हकीकत है.

इसे भी पढ़ें...
कंगना के नाम सोना महापात्रा का खुला ख़त, पब्लिसिटी के लिए सर्कस मत करो

प्लीज, मेरा यकीन कीजिए. मैं अभी भी इस बात को लेकर खुद का बचाव नहीं कर रहा हूं कि मेरा उस महिला से अफेयर रहा है या नहीं या फिर मैं अपनी 'गुड ब्वॉय' वाली छवि को बचाना चाहता हूं. मैं बस खुद को आने वाले खतरे से बचाना चाहता हूं. मैं खुद को और भी ज्यादा ग़लत होने से बचाना चाहता हूं. सालों से महिलाओं का पुरुषों के हाथों शोषण होता आया है, कई लोग अभी भी ऐसा करते हैं जो वाकई शर्मनाक है. मैं कतई इसका समर्थन नहीं करता...लेकिन इस सच के मुताबिक अगर यह आदेश दिया जाए या यह कहा जाए कि एक आदमी कमजोर नहीं हो सकता और एक महिला कभी झूठ नहीं बोल सकती तो बेशक आप लोग यह मानते रहें. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.

इसे भी पढ़ें...
कंगना के नाम एक ख़त, हम सबके लिए तुम रियल में रानी हो

जिस सगाई की बात की जा रही है कि मैंने और उस महिला ने 2014 में पेरिस में सगाई की, उसकी ना तो कोई फोटो है, ना कोई गवाह...और ना ही किसी ने तस्वीर खींची. यहां तक कि उस सगाई की क्या एक सेल्फी भी नहीं होगी? ऐसा कोई सबूत है ही नहीं, जिससे साबित हो कि सगाई हुई. बस एक सबूत जो पेश किया गया वो भी झूठा था. उस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया था. इसका खुलासा अगले दिन हो भी गया था. मेरी पूर्व पत्नी सुजैन ने खुद इसका खुलासा किया था.

मैं यहां किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहा और ना ही खुद का बचाव कर रहा हूं. मैं बस जो सच है उसका साथ दे रहा हूं और उसी का बचाव कर रहा हूं क्योंकि जब सच कमजोर पड़ता है या उसके साथ कुछ गलत होता है तो हर किसी पर बुरा असर पड़ता है, परिवार और बच्चों पर भी।

 ऋतिक रोशन 
[अगर आप भी लिखना चाहते हैं कोई ऐसी चिट्ठी, जिसे दूसरों तक पहुंचना चाहिए, तो हमें लिख भेजें- merekhatt@gmail.com. हमसे फेसबुकट्विटर और गूगलप्लस पर भी जुड़ें]
Myletter

Myletter

Powered by Blogger.