प्रिय,
हमें प्यार से प्यार करना चाहिए और प्यार से ही उस प्यार को प्राप्त करना चाहिए। यदि हमें पसंद आ गया तो हमें प्यार मिलना ही चाहिए, ऐसी चाहत बेवकूफी नहीं तो और क्या है? अगर हमारे मन को दर्द होता है तो कोई बात नहीं। लेकिन हम जिससे प्यार करते है ना उनके मन को दर्द नहीं होना चाहिए। भले ही हम दुखी हों, लेकिन उन्हें खुश रखना चाहिए। ये भावनाएं एक आदर्श प्रेमी में होनी चाहिए। जो भी हो, मेरा पहला और लास्ट प्रेम पत्र ऐसे है देखो।
मेरी आंखों को तेरे सपने देखना पता है। मेरे दिल को सिर्फ तुझे प्यार करना पता है। लेकिन मेरे शरारती होंठों को उस प्यार को कहने की हिम्मत नहीं है जो तेरे ऊपर है। यही कारण है कि मैं वर्तमान के SMS युग में भी प्रेम पत्र लिखने का साहस कर रहा हूं। फरवरी-14 प्रेमियों के लिए उत्सव का दिन होता है। उस दिन से मैं आपके साथ हाथ में हाथ डालकर जिंदगी भर चलना चाहता हूं। मेरी पूरी जिंदगी को तेरे साथ साझा करना चाहता हूं। इसलिए मैं इस प्रेम पत्र के द्वारा तेरे दिल के दरवाजे को खटखटा रहा हूं।
तुम मेरे सपनों की नायिका बन चुकी हो। लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं तेरे सपनों का नायक हूं या नहीं। मुझे बहुत दिनों से कोयल की तरह गाने की चाहत थी। पतंग की तरह ऊंची उड़ान भरने की आशा थी। लेकिन मेरे गाने को आवाज कौन देगा? मेरी उड़ान में कौन मेरी मदद करेगा? ऐसे बहुत सारे सवाल मेरे मन में थे। तुझे देखने के बाद मेरे सारे सवालों को जवाब मिल चुका है। इसलिए मैं तेरे विशाल ह्रदय में एक छोटी सी जगह के लिए अनुरोध कर रहा हूं। अगर तुझे पसंद हैं तो तू मुझे प्यार कर सकती है या अस्वीकार कर सकती है। मेरी तरफ से कोई दबाव नहीं है।
जब मैंने महसूस किया कि तुझे देखने के दिन से मैं खुद को भूल गया हूं, तब मुझे यकीन हुआ कि मेरा शरारती दिल चोरी हुआ है। मुझे खुशी हुई जब मुझे पता चला कि मेरे दिल को चुराने वाली अप्सरा तू है। प्यार में ख़ुशी होने के बाद ऋषि की तरह रहने से क्या फायदा होगा? इसलिए पहली बार दिल की बात को सुन रहा हूं। तेरे विशाल दिल में एक छोटा सा घर बनाके जिंदगी की नाव में तेरे साथ आगे जाने के बड़े अवसर को मांग रहा हूं।
मैं मजाक करने के लिए कह सकता हूं कि “मैं तुझसे प्यार नहीं कर रहा हूं” और इसके लाखों कारण दे सकता हूं। लेकिन “मैं सिर्फ तुझे प्यार करूंगा” इस बात का मैं कोई कारण नहीं दे सकता। क्योंकि मैं तेरा प्रेमी हूं, प्रेमज्ञानी नहीं। मैं तुझे ऐसा कभी नहीं कहूंगा कि “मैं तेरी सुंदरता, संपत्ति को देखकर नहीं, तेरी अच्छाई को, दया गुण को, बच्चे जैसी मासूमियत को देखकर प्यार कर रहा हूं”। मैं समझता हूं कि तुझे इस बात का मतलब समझ में आएगा। ज्यादा सोचो मत। मैं तुझे प्यार कर रहा हूं। लेकिन क्यों कर रहा हूं, पता नहीं।
हमारे इस वातावरण में कई गैसें हैं, लेकिन मनुष्य को जीवित रहने के लिए सिर्फ ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इसी तरह इस दुनिया में, भले ही अरबों सुंदरियां हैं, लेकिन मुझे सिर्फ तू चाहिए बस। मेरी एक छोटी सी कामना है कि जब मेरी दिलबर तू ही है तो तेरे दिल के किसी कोने में मेरा नाम जरूर होना चाहिए। क्योंकि मेरी सांस तुझमें है।
जब तक सांस है तब तक मैं अच्छा नाम और पैसा कमाना चाहता हूं। जब तक दोस्ती है तब तक मैं दोस्तों की मदद करना चाहता हूं। जब तक जीवन रहेगा तब तक मैं तेरे साथ रहना चाहता हूं। ये इच्छाएं एक पैराशूट की तरह हैं। इसमें प्यार की हवा भरकर आसमान में उड़ाना है या इसे पंक्चर करके फेंकना है, यह तेरा फैसला है। तू चाहे तो मेरे प्यार का परीक्षण करे। लेकिन मेरे प्यार पर संदेह न करे। मेरे प्यार का अपमान न करे।
यदि तुझे सच्चे दिल के इस प्रेमी का प्यार एक पागलपन जैसा लगता है, तो तू मुझसे नफरत करे। लेकिन मेरे प्यार से नफरत मत करो। क्योंकि प्रेमियों को मौत है, लेकिन प्रेम की नहीं। बुरा प्रेमी हो सकता है लेकिन बुरा प्यार नहीं। साथ ही, “पवित्र प्रेम को मारने वाली क्रूर लड़की, दयाहीन लड़की, बिना दिल की लड़की…” ऐसे नाम तुझे मिलना मुझे पसंद नहीं है। चाहे तू मुझसे कितना भी नफ़रत करे, मैं तेरे अलावा और किसी से प्यार नहीं करूंगा। क्योंकि हम दिल को स्थानांतरण कर सकते है। लेकिन दिल के अंदर के प्यार को कभी स्थानांतरण नहीं कर सकते। मुझे उम्मीद है कि डॉक्टर बनने वाली लड़की को यह बात अच्छी तरह से समझ में आएगी।
ऐसा महसूस न करना कि मैं तेरे साथ मजाक कर रहा हूं। मैं तेरे साथ अपने अंदर उभरा हुए प्यार को साझा कर रहा हूं। मुझे पता नहीं है कि यह प्यार कैसे हुआ। प्यार किसी को भी होता है। मुझे भी हुआ है। मैं इसे तेरे साथ ईमानदारी से और प्यार से साझा कर रहा हूं। इसलिए कृपया क्रोधित न हो। मुझे अपना निर्णय सीधे बताओ। तू सोचकर कोई भी निर्णय ले, मुझे खुशी है। अगर मैं तुझे पसंद नहीं है तो तू मेरे प्रेम निवेदन को सीधे रिजेक्ट कर सकती है। तुझे ये हक़ है।
“पूरी दुनिया को प्यार करने वाला तेरा दिल मुझसे प्यार करने में कामयाब नहीं रहा” ऐसी यातना तुझे न रहे। तू ऐसा मत सोच कि तू मेरे प्रेम निवेदन को रिजेक्ट करेगी तो मैं देवदास बनूंगा, मेरी आंखों से टपकने वाले हर आंसू की बूंदों में तेरा नाम रहेगा, मैं तेरी यादों में पागल हो जाऊंगा…अगर मैं तुझे पसंद नहीं तो तू मुझसे दूर हो जाना, लेकिन गुस्सा मत होना। क्योंकि तुझे दर्द होता है तो मेरा दिल दुखता है। अब मैं तेरे साथ दोस्त बनके नहीं रह सकता हू।
मैंने कुछ गलत किया है तो तू मुझे थप्पड़ मारके सही कर सकती है। मेरे मन में जो भी आया है मैंने इसे इस पत्र में लिखा है। मैं तुझे और भी कुछ कहना चाहता हूं। लेकिन हाथ कांपने लगे हैं। मेरे प्रेम पत्र को लेने के लिए और शांति से पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं तेरे जवाब का इंतज़ार करूंगा। और अंत में एक आखिरी बात;
तू कहीं भी रहे,
कैसे भी रहे,
दिल चाहे उसके साथ रहे,
हमेशा दिल से मुस्कुराती रहे।
तेरा …….

तुम मेरे सपनों की नायिका बन चुकी हो। लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं तेरे सपनों का नायक हूं या नहीं। मुझे बहुत दिनों से कोयल की तरह गाने की चाहत थी। पतंग की तरह ऊंची उड़ान भरने की आशा थी। लेकिन मेरे गाने को आवाज कौन देगा? मेरी उड़ान में कौन मेरी मदद करेगा? ऐसे बहुत सारे सवाल मेरे मन में थे। तुझे देखने के बाद मेरे सारे सवालों को जवाब मिल चुका है। इसलिए मैं तेरे विशाल ह्रदय में एक छोटी सी जगह के लिए अनुरोध कर रहा हूं। अगर तुझे पसंद हैं तो तू मुझे प्यार कर सकती है या अस्वीकार कर सकती है। मेरी तरफ से कोई दबाव नहीं है।
जब मैंने महसूस किया कि तुझे देखने के दिन से मैं खुद को भूल गया हूं, तब मुझे यकीन हुआ कि मेरा शरारती दिल चोरी हुआ है। मुझे खुशी हुई जब मुझे पता चला कि मेरे दिल को चुराने वाली अप्सरा तू है। प्यार में ख़ुशी होने के बाद ऋषि की तरह रहने से क्या फायदा होगा? इसलिए पहली बार दिल की बात को सुन रहा हूं। तेरे विशाल दिल में एक छोटा सा घर बनाके जिंदगी की नाव में तेरे साथ आगे जाने के बड़े अवसर को मांग रहा हूं।
मैं मजाक करने के लिए कह सकता हूं कि “मैं तुझसे प्यार नहीं कर रहा हूं” और इसके लाखों कारण दे सकता हूं। लेकिन “मैं सिर्फ तुझे प्यार करूंगा” इस बात का मैं कोई कारण नहीं दे सकता। क्योंकि मैं तेरा प्रेमी हूं, प्रेमज्ञानी नहीं। मैं तुझे ऐसा कभी नहीं कहूंगा कि “मैं तेरी सुंदरता, संपत्ति को देखकर नहीं, तेरी अच्छाई को, दया गुण को, बच्चे जैसी मासूमियत को देखकर प्यार कर रहा हूं”। मैं समझता हूं कि तुझे इस बात का मतलब समझ में आएगा। ज्यादा सोचो मत। मैं तुझे प्यार कर रहा हूं। लेकिन क्यों कर रहा हूं, पता नहीं।
हमारे इस वातावरण में कई गैसें हैं, लेकिन मनुष्य को जीवित रहने के लिए सिर्फ ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इसी तरह इस दुनिया में, भले ही अरबों सुंदरियां हैं, लेकिन मुझे सिर्फ तू चाहिए बस। मेरी एक छोटी सी कामना है कि जब मेरी दिलबर तू ही है तो तेरे दिल के किसी कोने में मेरा नाम जरूर होना चाहिए। क्योंकि मेरी सांस तुझमें है।
जब तक सांस है तब तक मैं अच्छा नाम और पैसा कमाना चाहता हूं। जब तक दोस्ती है तब तक मैं दोस्तों की मदद करना चाहता हूं। जब तक जीवन रहेगा तब तक मैं तेरे साथ रहना चाहता हूं। ये इच्छाएं एक पैराशूट की तरह हैं। इसमें प्यार की हवा भरकर आसमान में उड़ाना है या इसे पंक्चर करके फेंकना है, यह तेरा फैसला है। तू चाहे तो मेरे प्यार का परीक्षण करे। लेकिन मेरे प्यार पर संदेह न करे। मेरे प्यार का अपमान न करे।
यदि तुझे सच्चे दिल के इस प्रेमी का प्यार एक पागलपन जैसा लगता है, तो तू मुझसे नफरत करे। लेकिन मेरे प्यार से नफरत मत करो। क्योंकि प्रेमियों को मौत है, लेकिन प्रेम की नहीं। बुरा प्रेमी हो सकता है लेकिन बुरा प्यार नहीं। साथ ही, “पवित्र प्रेम को मारने वाली क्रूर लड़की, दयाहीन लड़की, बिना दिल की लड़की…” ऐसे नाम तुझे मिलना मुझे पसंद नहीं है। चाहे तू मुझसे कितना भी नफ़रत करे, मैं तेरे अलावा और किसी से प्यार नहीं करूंगा। क्योंकि हम दिल को स्थानांतरण कर सकते है। लेकिन दिल के अंदर के प्यार को कभी स्थानांतरण नहीं कर सकते। मुझे उम्मीद है कि डॉक्टर बनने वाली लड़की को यह बात अच्छी तरह से समझ में आएगी।
ऐसा महसूस न करना कि मैं तेरे साथ मजाक कर रहा हूं। मैं तेरे साथ अपने अंदर उभरा हुए प्यार को साझा कर रहा हूं। मुझे पता नहीं है कि यह प्यार कैसे हुआ। प्यार किसी को भी होता है। मुझे भी हुआ है। मैं इसे तेरे साथ ईमानदारी से और प्यार से साझा कर रहा हूं। इसलिए कृपया क्रोधित न हो। मुझे अपना निर्णय सीधे बताओ। तू सोचकर कोई भी निर्णय ले, मुझे खुशी है। अगर मैं तुझे पसंद नहीं है तो तू मेरे प्रेम निवेदन को सीधे रिजेक्ट कर सकती है। तुझे ये हक़ है।
“पूरी दुनिया को प्यार करने वाला तेरा दिल मुझसे प्यार करने में कामयाब नहीं रहा” ऐसी यातना तुझे न रहे। तू ऐसा मत सोच कि तू मेरे प्रेम निवेदन को रिजेक्ट करेगी तो मैं देवदास बनूंगा, मेरी आंखों से टपकने वाले हर आंसू की बूंदों में तेरा नाम रहेगा, मैं तेरी यादों में पागल हो जाऊंगा…अगर मैं तुझे पसंद नहीं तो तू मुझसे दूर हो जाना, लेकिन गुस्सा मत होना। क्योंकि तुझे दर्द होता है तो मेरा दिल दुखता है। अब मैं तेरे साथ दोस्त बनके नहीं रह सकता हू।
मैंने कुछ गलत किया है तो तू मुझे थप्पड़ मारके सही कर सकती है। मेरे मन में जो भी आया है मैंने इसे इस पत्र में लिखा है। मैं तुझे और भी कुछ कहना चाहता हूं। लेकिन हाथ कांपने लगे हैं। मेरे प्रेम पत्र को लेने के लिए और शांति से पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं तेरे जवाब का इंतज़ार करूंगा। और अंत में एक आखिरी बात;
तू कहीं भी रहे,
कैसे भी रहे,
दिल चाहे उसके साथ रहे,
हमेशा दिल से मुस्कुराती रहे।
तेरा …….