Top Letters
recent

पति के लिए लिखी चिट्ठी, गलत जगह पूर्णविराम लगाने से हो गया अर्थ का अनर्थ

मेरे प्यारे जीवनसाथी, 

मेरा प्रणाम आपके चरणों में। आप ने अभी तक चिट्ठी नहीं लिखी मेरी सहेली को। नौकरी मिल गई है हमारी बकरी ने। बछड़ा दिया है दादाजी ने। शराब शुरू कर दी है मैंने। तुमको बहुत ख़त लिखे पर तुम नहीं आए कुत्ते के बच्चे। भेड़िया खा गया दो महीने का राशन। छुट्टी पर आते वक्त लेते आना एक खूबसूरत औरत। मेरी सहेली बन गई है। और इस वक़्त टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी। बेच दी गई है तुम्हारी मां। तुमको बहुत याद करती है एक पड़ोसन। हमें बहुत तंग करती है तुम्हारी बहन। सिरदर्द से लेटी है तुम्हारी पत्नी।
Myletter

Myletter

Powered by Blogger.